बिलासपुर: रोटरी क्रॉउन बिलासपुर द्वारा महिला जेल में राखी प्रशिक्षण का कार्यक्रम आज रखा गया जिसमें 200 महिलाओं को राखी बनाने का प्रशिक्षण सुनीता सोनी के द्वारा दिया गया।
सभी बहनों ने खुशी खुशी राखी बनाई और बताया कि वह यह राखी अपने भाई को रक्षाबंधन के दिन बांधेगी रोटरी क्राउन की अध्यक्ष नीरू बिष्ट ने बताया की हम महिलाओं को इसके बाद कुछ ऐसा सिखाने की कोशिश करेंगे कि जो उन्हें बाहर आने के बाद भी उनके जीवन यापन में सहायक हो।
इस कार्यक्रम में क्लब की फाउंडर पायल लाठ, सेक्रेटरी सुनीता अग्रवाल, भारतीय मोदी सुनीता भगत शामिल हुए।