ज़िला कांग्रेस कमेटी ने की वार्ड परिसमन को लेकर चर्चा।

बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज कांग्रेस भवन पर नगर निगम क्षेत्र के नए परिसीमन को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि 2018 में छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों की परिसमन किया गया था,जिसके बिलासपुर नगर निगम में 18 गांव को शामिल करते हुए कुल वार्ड 70 किया गया था,सभी वार्डो के नाम सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक रूप से ख्याति प्राप्त महापुरुषों के नाम पर रखा गया,जिनका समाज को आगे बढ़ाने में भूमिका रही है, छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होते ही भाजपा अपनी सुविधा नुसार वार्ड परिसमन करने जा रही है,जिससे वार्ड और महापौर के आरक्षण रोस्टर में परिवतर्न होगा, और नए सिरे से आरक्षण की स्थिति मानी जायेगी। जिससे सबसे ज्यादा हानि आरक्षित वर्ग को होगा, क्षेत्र बदल जाएंगे और उस कार्य मे जनता की पैसा खर्च होगा।
विजय पांडेय ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा की तरह वार्ड परिसमन की निश्चित अवधि होनी चाहिए । नही तो सत्ता बदलते ही वार्ड परिसमन होते रहेंगे और जनता परेशान होती रहेगी ।
ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि परिसीमन से पहले वार्ड पार्षद,पार्षद प्रत्यशी, अपने अपने वार्डो का भगौलिक स्थिति, मतदाताओ की जातिगत एक्सरसाइज कर लें ताकि वार्ड का कोई भी बूथ दूर के वार्डो में जोड़ा जाए,तो उस पर आपत्ति कर सके।
नगर निगम में 4.50 लाख मतदाता है ,वार्ड 70 है तब प्रत्येक वार्ड में लगभग 6.5 हजार मतदाता होंगे ,पर इस नियम का कितना पालन किया जाता है ,उस पर भी नजर रखना है,उन्होंने कहा कि जनसंख्या बढ़ रहा है तो बूथों की संख्या भी बढ़नी चाहिए। परिसीमन के प्रकाशन के बाद दावा आपत्ति का मौका मिलने पर जहां जहां प्रॉब्लम होगी पुर जोर विरोध और आपत्ति की जाएगी।
महापौर राम शरण यादव ने कहा कि भाजपा उन वार्डो को डिस्टर्ब करने का प्रयास करेगी जहाँ भाजपा का खाता नही खुला, मतदाता सूची के साथ अभी से कांग्रेसजन वार्डो का अध्ययन करें ताकि बेमेल परिसीमन को रोका जा सके ,वार्ड पार्षद /पार्षद प्रत्याशी परिसीमन के लिए नियुक्त अधिकारियों से मिले और परिसीमन के समय उपस्थित हो।
रामशरण यादव ने कहा कि सरकार परिसीमन का आधार मतदाता संख्या और क्षेत्रफल बना कर रही है पर बिलासपुर नगर निगम का विस्तार और भगौलिक दृष्टिकोण से सम्भव नही लगता फिर भी कांग्रेसजन उनसे मिलेंगे और अपना पक्ष रखेंगे।
विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, शैलेष पांडेय,सियाराम कौशिक, सभापति शेख नजीरुद्दीन, राजेन्द्र शुक्ला,राजेश पांडेय,राकेश शर्मा, नरेंद्र बोलर, ने भी अपना विचार रखा।
बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, महापौर रामशरण यादव, विधायक दिलीप लहरिया,पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि सिंह,शैलेष पांडेय, सियाराम कौशिक,सभापति शेख नजीरुद्दीन, महेंद्र गंगोत्री, राजेश पांडेय,राजेन्द्र शुक्ल, राजेन्द्र साहू,नरेंद्र बोलर,राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय,समीर अहमद, पिंकी बतरा, सीमा घृटेश, जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती ठारवानी, लक्ष्मी नाथ साहू, झगरराम सूर्यवँशी,सीताराम जायसवाल, शहज़ादी कुरैशी,स्वर्णा शुक्ला,संध्या तिवारी, प्रियंका यादव,नन्दिनी दरवे,कामाक्षी पाटनवार, सुधागोपाल सिंह,ब्रम्ह देव,मोह हफीज,करण गोरख,जुगल किशोर गोयल, अजय यादव,इब्राहिम खान,पवन साहू,पुष्पेंद्र साहू, रवि साहू,सूरज मरकाम,सुरेश टण्डन, श्याम पटेल,संजय यादव,भास्कर यादव, रामशंकर बघेल,राज कुमार यादव, मनहरण कौशिक,जगदीश कौशिक,राम कुमार मनहर, अमित दुबे,मनीष श्रीवास्तव,गजेंद्र श्रीवास्तव, नसीम खान,अभिलाष रजक,राम प्रकाश साहू, मोहन शेरा,राज कुमार बंजारे,लाला यादव , मनीष गदेवाल,राजा व्यास,अखिलेश बाजपेयी,अशोक सूर्यवँशी,रेहान रज़ा, महेश मिश्रा,महेश साहू,मदन पांडेय,देवाशीष घोष, रिंकू छाबड़ा,अनिल घोरे,गौरव एरी,अब्दुल तस्लीम,शेख आज़म,पुनाराम कश्यप,साखन दरवे, लक्ष्मी जांगड़े,आदि बड़ी संख्या में पार्षद ,पार्षद प्रत्याशी शामिल हुए ।
