बिलासपुर। सिम्स गर्ल्स हॉस्टल में आज दोपहर 12 बजे अंबिकापुर की एक इंटर्न डॉक्टर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
सूचना मिलते ही सिम्स प्रबंधन ने तत्काल डॉक्टर को आईसीयू में लाया ईसीजी जांच उपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिम्स के डीन डॉक्टर रमणेश मूर्ति ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर भानुप्रिया सिंह 2018 बैच की छात्रा थी। जो जशपुर की रहने वाली थी। वह अंबिकापुर के पीएससी में कार्यरत थी। अभी हाल ही में किसी पारिवारिक कार्यक्रम की वजह से रिश्तेदार के यहां बिलासपुर आई हुई थी। जहां वह सिम्स में अपने दोस्तों से मिलने के लिए हॉस्टल आई हुई थी। यह घटना दोपहर 12 से 12:40 के बीच की है।
सूचना मिली के छात्र ने खुदकुशी कर ली है। यह हमारे लिए अत्यंत हृदय विदारक घटना है और हमने पुलिस को सूचित सूचना दे दी है और मृतिका के परिजनों को भी सूचना दे दी है।