Loading ...
क्राइमबिलासपुर

० फेसबुक में अनजान लड़की से बात करते है तो सम्भल जाइए   ० Magic Women ऐप से लड़की की आवाज बदल कर लड़कों ने लूट लिया 20 लाख 29 हजार रुपए  ० फेसबुक में लड़की के नाम की फर्जी आईडी बनाकर लड़कों को बनाते थे अपना शिकार ० बिलासपुर की साइबर टीम ने शातिर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार


बिलासपुर। फेसबुक में अपना प्रोफाइल बदलकर खूबसूरत लड़कियों के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर अनजान लड़कों को फेसबुक के माध्यम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पहले उनसे दोस्ती करते थे और जब उनसे अच्छी दोस्ती हो जाती एवं लड़का अच्छा भरोसा करने लगता था तब ये शातिर ठग लड़कों को ब्लैकमेल कर उससे मोटी रकम येठा करते थे।

ऐसा ही एक मामला बिलासपुर शहर के एक युवक के साथ हुआ जिससे फेसबुक में लड़की बनकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया और उनसे दोस्ती कर उससे 20 लाख से अधिक की रकम ठग ली गई है। जब प्रार्थी ने इसकी रिपोर्ट साइबर सेल में की तब जा कर आरोपियों के करतूतों का भांडा फोड़ हुआ।

विवरण


बिलासपुर के रेलवे क्षेत्र में रहने वाला  मुरली पटेल पिता श्री बोध राम पटेल उम्र 53 वर्ष को किसी अनजान लड़की ने फेसबुक में फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर पहले दोस्ती की फिर अपने बातों में फंसाकर छोटे-छोटे जरूरत बताकर पैसे मंगवाती रही।

फिर एक दिन अधिक राशि ठगने के लिये रायगढ़ बुलाया और एक नाबालिक लड़की से मिलाकर अधिक पैसे की मांग करने लगे। और नहीं देने आत्म-हत्या का झूठी कहानी बनाकर  पुलिस कार्यवाही में फसाने की धमकी दे कर   20,29,199/-रूपये लूट लिए।

प्रार्थी को जब अपने साथ कुछ गलत होने का आभास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। प्रार्थी की शिकायत पर सायबर सेल बिलासपुर ने अपराध क्रमांक 11/24 धारा धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्व कर प्रकरण को विवेचना में लिया ।


प्रकरण में लोकल नम्बरों से ठगी की घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखतें हुये विशेष टीम गठीत कर आरोपियों द्वारा ठगी की रकम प्राप्त करने में उपयोग किये गये बैंक खातों तथा तकनीकी जानकारी के आधार आरोपियों के रायगढ़ में होने की संभावना पर टीम रायगढ़ रवाना कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, आरोपियों के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर अलग-अलग मेमोरण्डम कथन लिया गया एवं अपराध में प्रयुक्त आरोपियों द्वारा पेष करने पर 01 नग लैपटॉप 03 नग मोबाईल एवं ठगी के रकम से खरिदे गये घरेलू एवं सोने-चांदी के ज्वेरात को गवाहो के उपस्थिति में जप्त किया गया, आरोपियों को अपराध से अवगत कराकर विधिवत मौके पर गिरफ्तार किया गया।

अपराध क्रमांक 11/2024 धारा 318(4), 238, 308(2), 3(5) बीएनएस


0गिरफ्तार आरोपी


1•प्रितम महंत पिता स्व. श्री सुबेचंद महंत उम्र 26 वर्श,निवासी वार्ड क्र. 9 जकेला थाना जूटमीट जिला रायगढ़ (छ0ग0)
2•कामेष साव पिता कार्तिक राम साव उम्र 24 वर्श, निवासी वार्ड क्र. 7 रामनगर कोडातराई थाना जूटमीट जिला रायगढ (छ0ग0)
3•हेम सागर पटेल उर्फ डिकेष पिता खगेष्वर पटेल उम्र 22 वर्श निवासी वार्ड क्र.04 जकेला थाना पुसौर जिला रायगढ (छ0ग0)

जप्त

0 बरामद नकद राशि एवं समान

प्रकरण में नगदी रकम 2,60,000 एवं ठगी की राशि से खरीदे गये मोबाईल, एसी, वासिंग मशीन, एवं सोने के अंगुठी चांदी चैन एवं ब्रेसलेट कुल कीमत 2,05,400 सामान कुल जूमला 4,65,400 रूपये बरामद किया गया।

0 सराहनीय योगदान

सम्पुर्ण कार्यवाही में राजेन्द्र जायसवाल अति. पुलिस अधीक्षक, अनुज कुमार गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू/सायबर सेल, सीएसपी कोतवाली अक्षय साबद्रा (भापुसे) के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेश मिश्रा प्रभारी रेंज सायबर थाना बिलासपुर उप निरीक्षक अजय वारे, स.उ.नि. सुरेश पाठक, प्रधान आरक्षक विक्कू सिंह ठाकूर आरक्षक दीपक कौषिक, चिरंजीव कुमार का विषेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!