Loading ...
क्राइमबिलासपुर

बलात्कार का आरोपी होने वाला था दुबई फरार, सरकंडा पुलिस ने भागने से पहले ही मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

बिलासपुर। बलात्कार का आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने दुबई भागने वाला था इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर बिलासपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस टीम

आरोपी रंजीता कुमार निवासी उड़ीसा से मोबाइल के माध्यम से बिलासपुर की रहने वाली एक युवती से जान पहचान हुआ था। फिर आरोपी ने 15.04.2022 पीड़िता से मिलने शहर आया और यहां के साईं अनंत होटल मोपका मे बुला कर पहले शादी करने का झांसा दिया और पीड़ता के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाया। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित लड़की ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी।

जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1408/2024 धारा 376(2)(N) भा द वि कायम कर मामला को विवेचना मे लिया गया।और आरोपी की तलाश की जा रही थी तभी पीड़िता के माध्यम से जानकारी पुलिस मिली कि आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी के डर से विशाखापट्नम से मुंबई जा रहा । जहां से दुबई भाग जायेगा।

जिसकी जानकारी मिलने पर तत्काल मोपका थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामनरेश यादव, आरक्षक दीपक खांडेकर के द्वारा मुंबई जा कर छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई से आरोपी रंजीता कुमार गौड़ा को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से पूछताछ में बताया की पीड़िता की रिपोर्ट बाद वह दुबई भाग जाने की योजना बनाया था। जो उड़ीसा से दुबई का जाने का पासपोर्ट व वीजा तैयार करवाकर विशाखापट्नम से मुंबई आया हुआ था जहां से फ्लाइट पकड़ कर दुबई जाने वाला था।

आरोपी


रंजीता कुमार गौड़ा पिता भांजा किशोर गौड़ा उम्र 20 वर्ष

पता – बडापड़ा, थाना भांजानगर, जिला गंजम (उड़ीसा)

सराहनीय योगदान –


इस कार्यवाही में उप निरीक्षक रामनरेश यादव , आर दीपक खांडेकर व साइबर सेल का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!