Loading ...
क्राइमबिलासपुर

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक्टिवा को मारी टक्कर, एक्टिवा चालक टक्कर से उछला हवा में, रीड की हड्डी एवं सिर पर आई गंभीर चोटें देखिए एक्सीडेंट की live वीडियो…

बिलासपुर । तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक्टिवा चालक की ठोकर मारकर पूरी तरह घायल कर दिया है। जिससे एक्टिवा चालक की रीढ की हड्डी एवं सिर पर गंभीर चोटें आई है।

रविवार की सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भारतीय नगर मस्जिद के पास एक ब्लैक स्कार्पियो ने गली से निकल रहे एक्टिवा सवार छात्र को अपनी चपेट में ले लिया, इस जोरदार टक्कर से जहाँ एक्टिवा दूर तक जा गिरी वही युवक भी कुछ समय के लिए हवे में उड़ गया था, जिससे कई जगह गंभीर चोट आई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 25.11.2024 के सुबह 9 बजे की है जब भारतीय नगर तैयबा मस्जिद के पास रहने वाला बी कॉम सेकेंड ईयर का छात्र अभ्युदय मिश्रा अपनी एक्टीवा क्रमांक CG10BF6044 में हवा डलवाने जा रहा था, तभी गली से निकलते ही भारतीय नगर चौक की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो क्रमांक HR38AD9498 के चालक ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए, उसे साईड से ठोकर मार दिया।

सीसीटीवी फुटेज

इस ठोकर से एक्टिवा चालक की रीढ की हड्डी एवं सिर पर गंभीर चोट आई है। घायल का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। मामले में घायल छात्र ने परिजनों के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने स्कार्पियों क्र. HR38 AD 9498 का चालक के खिलाफ धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!