फ्लोरा मैक्स कम्पनी ने सैकड़ों महिलाओं का पैसा लेकर किया ऑफिस बंद, गरीब महिलाएं लोन लेकर लगाई थी कंपनी में पैसा,कंपनी बंद होने से गरीब महिलाओं के ऊपर बैंक का दबाव बढ़ा, बड़ी संख्या में महिलाएं कलेक्टर से न्याय की लगाई गुहार
![](http://global24news.co.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241202_165241-780x470.jpg)
बिलासपुर। फ्लोरा मैक्स कम्पनी नाम की कंपनी ने ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर ग्रामीण महिलाओं का 30- 30 हजार कंपनी में निवेश कराया गया और कुछ माह तक लाभ की रकम भी दी और अब कुछ माह से कम्पनी के द्वारा इन महिलाओं को न कोई प्रॉफिट दी जा रही है नहीं उनका मूलधन लौटाया जा रहा है।
फ्लोरा मैक्स कंपनी में निवेश करने वाली अधिकतर गांव की गरीब महिलाये है जो ज्यादा लाभ के चक्कर में बैंकों से रकम ब्याज पर लेकर यह रकम कंपनी ने निवेश कर दिया था । अब कंपनी से पैसा नहीं मिलने से बैंकों में किस्त पटाने का दबाव इन महिलाओं के ऊपर बना हुआ है। बैंक के कर्मचारी लगातार किस्त पटाने का दबाव बना रहे है। जिससे परेशान होकर बड़ी संख्याओं में महिलाये सोमवार को कलेक्टेर्ड पहुंची और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिलाओं ने कलेक्टर को दिए अपने आवेदन में लिखा है कि… अखिलेश सिंह (मोबाईल नंबर 9691725832) फ्लोरा मैक्स कम्पनी का मालिक / संचालक बताकर अपना परिचय कराया गया था और सरिता वैष्णव (मोबाईल नंबर 9907510922) ने ग्राम कड़री एवं रतनपुर आकर यह बोली थी कि मैं टॉप 10 लीडर हूँ और हम लोग ही उस कम्पनी का नींव / मालिक है, हम लोग ही फ्लोरा मैक्स कंपनी को खोले हैं कहते हुए अपना परिचय दी थी और आवेदकगण को प्रधानमंत्री महिला रोजगार योजनान्तर्गत अत्यधिक लाभ अर्जित करने हेतु विभिन्न व्यवसायों में संलग्न होने के लिये प्रेरित किया गया और सरिता वैष्णव द्वारा हम महिलाओं को विभिन्न व्यवसायों में प्रति महिला रूपये 30,000/- (तीस हजार) जमा कराने का निर्देश दी थी और कही थी कि प्रत्येक माह 2700/- रूपये 24 माह तक मिलेगी कहकर प्रलोभन दी थी और कुछ माह नवम्बर 2024 तक कुछ का रकम भेजी है और कुछ महिलाओं का इसी माह रकम भेजने के लिए मना कर रही और कह रही है कि अखिलेश सिंह फ्लोरा मैक्स के संचालक रकम देना बंद कर दिये हैं तो मैं कहा से दूँ तो हम समस्त महिलायें दिनांक 19.11. 2024 दिन मंगलवार को फ्लोरा मैक्स आफिस सिटी सेंटर कोरबा गयी थी । तो मुलाकात कर बात करने पर अखिलेश सिंह ने कहा कि मेरे पास अब रकम नहीं है अपने टॉप 10 लीडर से बात करो कहकर रकम देने के लिये कोई व्यवस्था नहीं हैं कहने लगा। हमारे द्वारा 30,000/- रूपये बैंक से लोन निकलवाकर जमा करा लिया, फिर किस्ती देने से इंकरा कर रहा है। हम गरीब महिलाओं के साथ एक बडी समस्या उत्पन्न हो चुकी हैं कि हम विभिन्न बैंको से अर्जित ऋण की किश्तों का भुगतान कैसे करें। सरिता वैष्णव लीडर के आई.डी. से प्रत्येक माह हमारी पेमेंट/किस्ती निकलती थी, जिसका पावती नवम्बर 2024 का संलग्न है और ग्राम कडरी के 17 महिलाओं का किस्ती इस माह नहीं भेजने पर हमें पता चला कि अगले माह से किस्ती नहीं मिलेगा। तो हम अखिलेश सिंह संचालक एवं टॉप 10 लीडर सरिता वैष्णव से बात कर अपना 30,000/- रूपये वापस मांगने पर देने से इंकार कर रहें हैं। जिससे हम सभी महिलायें काफी परेशान हैं, हमें फ्लोरा आफिस से 30,000/- रूपये का पावती दिया गया, जिसकों लेकर भी गये थे फ्लोरा आफिस कोरबा लेकिन रकम देने से मना किया जा रहा है। आवेदकगणों के द्वारा 30,000/- रूपये टॉप 10 लीडर सरिता वैष्णव के द्वारा जमा होता था और पेमेंट भी उसी के द्वारा हमें प्राप्त होती थी. जिसकी सूची संलग्न है।
अतः महोदय जी हम समस्त महिलाओं की ओर निवेदन स्वीकार कर हमारे साथ धोखाधडी करने वाले अखिलेश सिंह एवं सरिता वैष्णव के विरूद्ध कडी कार्यवाही कर आवेदक गण द्वारा अपने-अपने महिला समूह की महिलाओं द्वारा अखिलेश सिंह की फ्लोरा कंपनी में निवेश की गई राशि वापस दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कृपा करें ।
![](https://global24news.co.in/wp-content/uploads/2024/12/img_20241202_1654213166616777223014714-785x1024.jpg)
![](https://global24news.co.in/wp-content/uploads/2024/12/img_20241202_165510580597089907023962-769x1024.jpg)
![](http://global24news.co.in/wp-content/uploads/2024/08/Website-Ad-2024-01.jpg)