Loading ...
बिलासपुर

बंगलादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार से अब हिन्दूओ का खून खौला, बांग्लादेश के खिलाफ हिंदुओं का कल आक्रोश प्रदर्शन रैली

बिलासपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर मंगलवार को हिन्दू जागरण मंच के आवाहन पर सर्व हिन्दू समाज
बंगलादेश सरकार और बंग्लादेशी जिहादियों के विरुद्ध आक्रोश प्रदर्शन रैली कल 03/12/24 दिन मंगलवार को दोपहर ठीक 02 बजे पंडित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण, शनिचरी बाजार बिलासपुर से निकलने जा रही हैं,जिस रैली में सभी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

यह आक्रोश प्रदर्शन रैली कल दोपहर 2 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से निकल कर शनिचरी बाजार, कोतवाली चौक,गोल बाजार, सदर बाजार, सिम्स चौक, देवकीनंदन चौक, नेहरू चौक होते हुए कलेक्टर्स पहुंचेगी। जहां वे प्रधानमंत्री/ राष्ट्रपति एवं गृहमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगी।

इस आक्रोश रैली के माध्यम से हिंदू संगठन सरकार को यह संदेश देने जा रही है कि हम हिंदुओं पर किसी प्रकार का अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। भारत सरकार तत्काल इस विषय पर कोई ठोस कार्यवाही कर बंग्लादेश की सरकार को हिंदुओ के रक्षा,सुरक्षा,सम्मान के लिए बाध्य करे। एवं भारत सरकार अब इस मुद्दे को संयुक्तराष्ट्र मानवाधिकार परिषद में उठाकर हिंदुओं की हितों की रक्षा करे।

हिंदु संगठनों ने कहा कि बंगलादेश की आजादी में, बांग्लादेशियों को पाकिस्तानी सेना के जुल्मों सितम से बचाकर बंगलादेश को आजाद करवाने में भारतीयों का एक बड़ा योगदान रहा है , जिसे आज बंगलादेश के लोग भूल गए है। और हिंदुओ पर लगातार अत्याचार कर रही है। जो हम अब बर्दाश्त नहीं कर सकते। भारत सरकार को चाहिए कि बंगलादेश सरकार से अविलंब बात कर वहा रह रहे हिंदुओ की रक्षा करे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!