बांग्लादेश में हिंदू के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ, हिंदु संगठनों ने निकाली आक्रोश प्रदर्शन रैली
![](http://global24news.co.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241203_161718-780x470.jpg)
बिलासपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे नरसंहार और महिलाओं से अनाचार के विरोध में आज हिदू संगठनों ने हिन्दू जागरण मंच के बैनर तले जनाक्रोश रैली निकाल कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
हिंदी जागरण मंच एवं विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले मंगलवार को समस्त हिन्दू समाज के द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के साथ अत्याचार,अनाचार एवं बर्बरता के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन रैली निकली गई।
यह रैली लाल बहादुर स्कूल से दोपहर 3 बजे निकली जो गोलबाजार, देवकीनंदन चौक होते हुए कलेक्टर्स पहुंची। जहां उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ भारत सरकार को तत्काल एक्शन लेने की मांग की।
ज्ञापन देने के पूर्व कलेक्टर कार्यालय के बाहर बैठकर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
![](http://global24news.co.in/wp-content/uploads/2024/08/Website-Ad-2024-01.jpg)