
कोटा : जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा चलाए जा रहे “निजात” अभियान का पूरे जिले में व्यापक असर देखने को मिल रहा है है प्रतिदिन नशे के अवैध कारोबार करने वाले को पुलिस गिरफ्तार कर रही है।
कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा के नेतृत्व में कोटा में भी नशा मुक्ति हेतु लगातार नशे के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है इसके अंतर्गत गुरुवार को 7 आरोपियों से कुल 90 लीटर महुआ शराब जप्त कर विधिवत् कार्यवाही किया गया है।
आरोपीयो के नाम –
01.संतोष मरावी पिता पवन मरावी उम्र 40 साल साकिन सुदनपारा कोटा थाना कोटा जिला- बिलासपुर
जप्त – 25 लीटर
02.चंद्रशेखर आर्मो पिता बैसाखु आर्मो उम्र 40 साल सुदनपारा कोटा
जप्त – 15 लीटर
03.शोभा नेताम पिता दुकालू उम्र 45 साल सुदनपारा कोटा
जप्त – 15 लीटर
04.श्रीमती काजल मरावी पति देव कुमार मरावी उम्र 26 साल साकिन सुदनपारा कोटा
जप्त – 11 लीटर
05. संत कुमार मरावी पिता स्व. सतभइया मरावी उम्र 31 साल साकिन सुदनपारा कोटा
जप्त – 10 लीटर
06.सूरज नेताम पिता शेखर नेताम उम्र 19 साल साकिन सुदनपारा कोटा
जप्त – 10 लीटर
07.श्रीमती पूजा मरावी पति राम बाबू मरावी 30 साल साकिन सुदनपारा कोटा
जप्त – 04 लीटर