बिलासपुर

“छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन” का अपनी मांगो को लेकर 26 अगस्त को जेल भरो आंदोलन की तैयारी . स्वास्थ्य कर्मचारी संघ इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे

रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स एवम् स्वास्थ्यकर्मी 24 अगस्त को अनिश्चितकालीन आंदोलन के दौरान सीएम हाउस घेरने निकले थे लेकिन पुलिस वालो ने उन्हें धरना स्थल से थोड़ी दूर में ही बेरिकेट्स लगाकर रोक लिया। जिससे अक्रोशित स्वास्थ्यकर्मी रोड पर बैठकर रात 11 बजे तक डटे रहे।

उनका कहना है की वे रात्रि भर आज आंदोलन को करेंगे क्योंकि शासन प्रशासन से कोई चर्चा करने को तैयार नहीं । जिससे समस्त डॉक्टर्स एवम् स्वाथ्यकर्मी बहुत ज्यादा नाराज चल रहे है और बोल रहे है की अपने विभाग में इस तरह से तानाशाही चल रही है की वे अपने ही कर्मचारियों से चर्चा करने से दूर हो रही है और कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहोल बनाने के लिए प्रेरित कर रहे है।

24 अगस्त को मुख्यमंत्री घेराव के लिए भरी बारिश के बीच निकले कर्मचारी, रास्ते में ही पुलिस द्वारा रोक लिया गया । लेकिन कर्मचारी/ अधिकारी रात 11 बजे तक ख़राब मौसम में भी वही बैठ कर नारेबाज़ी करते रहे ।

उनकी मांग थी की स्वास्थ्य विभाग के कोई आला अफसर आकर उनकी बात सुने लेकिन विभाग का कोई भी अधिकारी उनसे बात करने मौके पर नही पहुंचे। जिसे लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी बहुत ज्यादा अक्रोशित है। अब वे अपने आंदोलन को और उग्र करते हुए 26 अगस्त को जेल भरो आंदोलन की तैयारी में है। बताया जा रहा है की स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!