बिलासपुर। लोकसभा चुनाव नजदीक है बीजेपी अपने कार्यकर्ताओ में पुनः जोश भरने के लिए सोमवार को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कराने जा रही है।
इस कार्यक्रम के मध्यम से विधानसभा स्तर के सभी पड़े छोटे पदाधिकारीयो से लेकर बूथ स्तर के एक कार्यकर्ता को शामिल किया गया है। जिसके लिए श्रीकांत मार्ग स्थित कुंदन पैलेस की जगह तय की गई है।
सोमवार को दोपहर 1 बजे आयोजित होने वाली इस कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी शामिल हो कर बिलासपुर विधानसभा के सभी छोटे बड़े पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता का मार्गदर्शन करेंगे।