Loading ...
बड़ी खबरबिलासपुरशिक्षा

बड़ी खबर। मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम मचहा के शिक्षक संतोष केवट को सेवा से किया गया बर्खास्त,शराब पीकर स्कूल में हुड़दंग मचाने के बाद हुई बड़ी कार्यवाही।

बिलासपुर। शराब सेवन कर स्कूल में हुड़दंग मचाने वाले स्कूल शिक्षक संतोष कुमार केंवट को शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

कलेक्टर अवनीश शरण के अनुमोदन उपरांत स्कूल शिक्षक की सेवा समाप्ति का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से किया गया।

गौरतलब है कि मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम मचहा में संतोष कुमार केंवट प्राथमिक स्कूल शिक्षक थे। उनके द्वारा 28 फरवरी को शराब सेवन कर स्कूल में हुड़दंग मचाया गया। घटना ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी।

कलेक्टर के निर्देश पर श्री केंवट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई। इस संबंध में निलंबित शिक्षक का जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक श्री संतोष कुमार केंवट को शासकीय सेवा से पदच्युत कर दिया है।

उन्होंने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 की प्रावधानों के अंतर्गत दीर्घ शास्ति के अनुक्रम में यह कठोर कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!