बिलासपुरराजनीति

•नगर निगम तथा पंचायत चुनाव में कांग्रेसी पसीना जरूर बहाएं लेकिन देश हित में परिवार समेत भाजपा को मतदान करें – मनोज मिश्रा •शहर में भाजपा की नुक्कड़ सभा

बिलासपुर । भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू को जिताने के लिए भाजपा का चुनाव प्रचार तेज हो गया है। जगह-जगह नुक्कड़ सभा हो रही है।

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज मिश्रा ने किया कांग्रेसियों से यह आह्वान…, उन्होंने जहां तोखन साहू को जिताने की अपील की वही मजबूत राष्ट्र और लोकतंत्र की मजबूती के लिए देश की सुरक्षा का वाला देते हुए दलगत राजनीति से हटकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की है। विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा लेते हुए भाजपा के बेहद ओजस्वी वक्ता मनोज मिश्रा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां को विस्तार से बताते हुए देश की सुरक्षा एवं संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए आम जनता से भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा और विशेष कर कांग्रेसियों से कहा कि पार्षद चुनाव पंचायत चुनाव व विधानसभा में कांग्रेसी अपनी ताकत और खून पसीना बेशक बहाऐ, पर जहां बात धर्म की रक्षा की हो देश की सुरक्षा की हो तो वहां सब भूलकर देश हित में राष्ट्रहित में नरेंद्र मोदी के पक्ष में अपना परिवार सहित मतदान करें।

मनोज मिश्रा के प्रभावशाली उद्बोधन ने सभी का ध्यान उनकी और आकर्षित किया। मनोज ने यह भी कहा है कि राष्ट्र की सुरक्षा, देश के विकास में बिलासपुर लोकसभा का भी योगदान होना चाहिए। और तोखन साहू को यहां से सांसद बनाकर दिल्ली भेजें।

भाजपा के नुक्कड़ सभा में पूजा विधानी , मुर्तजा वनक, चंद्रप्रकाश बाजपेई, मनीष अग्रवाल, महेश चंद्रिकापुरे राजेंद्र भंडारी, प्रभा तिवारी, मनीष गुप्ता ने शहर में अलग-अलग चौक चौराहे पर भाजपा के पक्ष में नुक्कड़ सभा लेते हुए देश के विकास और सुरक्षा के लिए दो नंबर पर बटन दबाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!