बिलासपुर। साइंस कॉलेज मैदान में लगे मेले डिजनी लैंड का शुभारंभ शनिवार शाम को बेलतरा विधायक द्वारा किया गया।
शहरवासियों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजनो के लिए “डिजनी लैंड” मेले का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान में किया गया है । जहां विभिन्न प्रकार के झूले,खाने पीने की चटपटी आइटम के साथ विभिन्न प्रांतों के अनेकों प्रकार की वस्तुएं भी आपको देखने को मिलेंगी।
डिजनी लैंड के मैनेजर अकरम अंसारी ने बताया कि इस वर्ष डिजनी लैंड में हमने फिश टनल ले कर आए है, जो की शहर वासियों के लिए बिल्कुल अदभुत एवम नया एक्सपीरियंस होगा । बच्चे जिन्हे देख कर खूब आनंदित होंगे। साथ ही मौत का कुआं में बाइक के अनेक करतब देखने को मिलेगा। विभिन्न झूले के साथ एक नया झूला इस मेले में शामिल किया गया है जो बिलकुल नया अनुभव बिलासपुरवासी देख पाएंगे। डिजनी लैंड की खूबसूरत लाइटिंग के साथ बच्चे अपने परिवारों के साथ इस मेले का खूब आनंद उठा पाएंगे।
मैनेजर अकरम ने बताया कि महिला एवम बच्चो की प्राइवेसी को भी हमने ध्यान में रखते हुए हमने इस बार बायो टॉयलेट की भी व्यवस्था अपने इस मेले के अंदर किया है। ताकि किसी भी महिला या बच्चो को बाहर असुरक्षित जगहों में न जाना पड़े। साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस यहां पूरे समय मौजूद रहेगी। इस तरह से शहर वासियों के मनोरंजन के साथ सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रख कर इस मेले का आयोजन किया गया है।
हम उम्मीद करते है की शहरवासी अपने पूरे परिवार के साथ इस डिजनी लैंड मेले का अच्छे से लुफ्त उठाएंगे।