बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में समूह गीत और समूह नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त 2024 को सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, व्यापार विहार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक शानदार समूह गीत और समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में रायगढ़ घराने की प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना ज्योति श्री बोहिदार वैष्णव और संगीत शिक्षिका चंपा भट्टाचार्या प्रमुख रुुप से पस्थित रही।
इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।इस प्रतियोगिता में ‘कलाम हाउस’ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत हासिल की।
मुख्य अतिथियों ने छात्रों को नृत्य और संगीत के कुछ महत्वपूर्ण नुस्खे भी साझा किए, जो उनके कौशल को और निखारने में सहायक सिद्ध होंगे।विजेता समूह को स्वतंत्रता दिवस के दिन विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर शाला के शिक्षा अधिकारी और प्रिंसिपल श्री बी बी महाता, प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक गण और छात्रगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आदरणीय अतिथियों को सम्मानित किया गया।