रायपुर/बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के बेहद करीबियों में शामिल बिलासपुर जिले के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास द्वारा राजधानी रायपुर पहुंच कर डॉक्टर चरण दास महंत का स्वागत अभिनंदन किया गया।
आपको बता दे कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के पश्चात बुधवार को डॉक्टर चरण दस महंत प्रदेश वापस लौटे। जिनका राजधानी रायपुर में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया।
बिलासपुर जिले के कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास (राष्ट्रीय समन्वयक-AICC अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात) ने अपने सहयोगियों सहित रायपुर पहुंचकर डॉ. चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष, कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत एवं उनके सुपुत्र सूरजदास महंत का प्रदेश आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया। साथ ही त्रिलोक के साथ गए बेलतरा-बिलासपुर के कांग्रेस जनों ने शाल श्रीफल,पुष्प गुच्छ भेंट कर, महंत परिवार का स्वागत अभिनंदन किया, ।
इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ मोहन जायसवाल पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू चरण सिंह राज मयंक वर्मा रवि बघेल पवन सिंह ठाकुर कौशल श्रीवास्तव आयुष सिंह राज, पार्थ कुमार संतोष पटेल मोहन साहू मनोज पटेल संदीप धीवर दीपक दास कृष्णा साहू श्याम सुंदर पटेल दिलीप साहू कांति राज रामदयाल पटेल कृष्ण श्रीवास सुखदेव तिवारी दादू शिकारी रितेश कश्यप चंद्र प्रकाश केसरवानी प्रशांत कई सोनू कश्यप मकसूदन साहू कामता वर्मा विजेंद्र साहू हरीश वर्मा शुभम श्रीवास आदि उपस्थित रहे।