
बिलासपुर । जिले के कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, (राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात) अपने सहयोगियों सहित प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बेलतरा विधानसभा और बिलासपुर के 200 से अधिक स्थानों पर पहुंचकर अष्टमी तक 200 से अधिक स्थानों पर पहुंचकर पूजन अर्चन और माता की जगराता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हैं।

विदित हो की त्रिलोक श्रीवास प्रतिवर्ष नवरात्रि के अवसर पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम ,वार्ड में पहुंचकर माता पंडाल में आयोजित पूजा अर्चना देवी भागवत कार्यक्रमों में सम्मिलित होते हैं, और नवरात्रि के कार्यक्रम में भाग लेते हैं, इस वर्ष भी वह अपने सहयोगियों के साथ जगह-जगह विराजित मां दुर्गा प्रतिमाओं में पहुंच रहे हैं, और वहां पूजन अर्चन करने के साथ ही प्रतिदिन हजारों आम जनों से भी मिल रहे हैं ।

इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ उनके सैकड़ो सहयोगी बारी-बारी से साथ चल रहे हैं ,क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में त्रिलोक श्रीवास एवं सहयोगियों का आयोजन समिति एवं ग्राम वासियों के द्वारा माता की चुनरी श्रीफल से अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत भी किया है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोहन जायसवाल, मनोज श्रीवास, जितेंद्र शर्मा, जीतू कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह ,राज कृष्ण श्रीवास, गिरी महाराज, पवन सिंह ठाकुर, राजाराम कोरी, हरीश वर्मा ,सीताराम श्रीवास, सूरज कश्यप, मन्नू सूर्यवंशी माखन, सीताराम जगत चित्रा सिंह यादव, शुभम श्रीवास, गोविंद यादव ,मंगल वाजपेई, राहुल गोरख सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
