
बिलासपुर। कार्तिक उत्सव 2024 का शुभारंभ साईं माऊली पारिजात एक्सटेंशन कालोनी में गुरुवार को प्रातः 5.30 बजे काकड आरती के साथ हुआ। यह ककड़ा आरती शिर्डी में होने वाली कांकड़ आरती के ही समान हुई। जिसमें पहले दिन से ही बहुत बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

इस पूरे कार्तिक माह में निम्नलिखित कार्यक्रम संपंन्न होंगे। जो इस प्रकार से है….

रेणुका भजन मंडल द्वारा भजन दिनांक 22 अक्टूबर 2024 शाम 4:00 बजे,गुरु कृपा भजन मंडल द्वारा भजन दिनांक 9 नवंबर 2024 शाम 4:00 बजे,अन्नकूट महोत्सव दिनांक 2 नवंबर 2024 शनिवार प्रातः 10:00 बजे से,साईं सचरित्र अखंड पाठ दिनांक 10 नवंबर 2024 प्रातः 9:00 बजे से बाबा की झोली दिनांक 13 नवंबर 2024 बुधवार सुबह 8:00 बजे,सुंदरकांड, गणपति अथर्वशीर्ष एवं लक्षार्चना दिनांक 13 नवंबर 2024 शाम 5:30 बजे, साईं पालकी दिनांक 14 नवंबर 2024 गुरुवार शाम 5:00 बजे,दुग्धाभिषेक दिनांक 15 नवंबर 2024 शुक्रवार प्रातः 10:00 बजे, महाआरती दिनांक 15 नवंबर 2024 समय शाम 7:30 बजे होंगे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महीनों से सांई भक्त राजन पथेय, प्रबोध राव, हेमंत नेरकर, प्रतुल काले, शिरीष राचेरवार, सुधीर देशकर, सचिन पराते,विवेक कळस्कर, सचिन पराते, सुधीर देशकर ,गोविंद कार्की, ईश्वर सिंह ठाकूर ,श्रीकांत मुजुमदार, प्रकाश भांदककर, मधुकर रुद्रकार,प्रकाश हार्डिकर, ललित त्रिवेदी, ठाकूर साहब, आशीष पाठक, समीर भुरंगी, हेमंत खर्डेनवीस अनिरुध्द वर्तक, पवन तनेजा, संतोष महतो रेखा लिमये,नीलिमा वेलनकर , वैशाली पराते, वर्षा राचेलवार ,हर्षा राव,अरुणा काले,मंजीरी खर्डेनवीस, अनुराधा राव, श्रीमती प्रीति जोशी, शालु मिश्रा, प्रणति महापात्रा एवं सोनल पालेकर श्रीमती वर्षा राचेलवार श्रीमती विद्या द्रोणकर श्रीमती नीलिमा वेलनकर श्रीमती प्रणति पटनायक श्रीमती वैशाली, सुहास भादककर, नीलिमा देखकर, श्रीमती प्रणति पटनायक,श्रीमती अलका गुप्ता एवं ईशान गुप्ता अपनी सेवायें दे रहे हैं। कार्यक्रम के संरक्षक सुश्री ऊषा त्रिवेदी, अरुण अग्रवाल व ऋषिकेश पालेकर हैं।
