
बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक की बाइक रैली कल 9 फरवरी को सुबह 11.00 बजे सीएमडी कालेज चौक से प्रारम्भ होगी ।
बाइक रैली सीएमडी चौक से इंदिरा चौक – शिव टाकीज चौक- गांधी चौक से होते हुए गोल बाजार, सदर बाजार देवकीनंदन चौक से राजेन्द्र नगर चौक जरहाभाठा मन्दिर चौक होते हुए इंदु चौक ,मगर पारा चौक , ताला पारा चौक होते हुए बालमुकुंद स्कूल मिनीमाता चौक में समाप्त होगी ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सभी कांग्रेसजनों से अपील करते हुए कहा कि बाइक रैली चुनाव प्रचार थमने के पूर्व महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक एवं सम्बन्धित पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन निकाली जाएगी ,बाइक रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल होंगे।