
बिलासपुर । सोशल मीडिया पर बार-बार रील बनाकर हथियार लहराने, धमकी देने और लोगों में डर का माहौल बनाने वाले आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में लुट्टू पांडेय, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शंभू यादव शामिल हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से एक रिवॉल्वर, एक एयर गन, एक चाकू, एक बेसबॉल स्टिक और लुट्टू पांडेय की एक बुलेट बाइक जब्त की है।

बताया गया है कि ये आरोपी लगातार सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे थे, जिससे आम लोगों में भय का माहौल बन गया था। पुलिस के अनुसार, इनका मकसद अपना अपराधी चरित्र दिखाना और समाज में दहशत फैलाना था।

आरोपियों को पकड़ने के लिए बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने लंबे समय से ट्रैकिंग कर रही थी। पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, बनारस और इलाहाबाद जैसे शहरों में लगातार ठिकाना बदलते रहे। अंततः टीम ने रतनपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें—
अप.क्र. 1100/2025 धारा 296, 331, 324(4), 351(2), 191(2) बीएनएस
अप.क्र. 1199/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 49, 111 बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट
अप.क्र. 1227/2025 धारा 21, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट
इन मामलों में आरोपियों पर घर में घुसकर मारपीट करने, चाकू से हमला करने, नशे के कारोबार में शामिल रहने और संगठित तरीके से दहशत फैलाने के आरोप हैं।
बिलासपुर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार जब्त कर लिए हैं। अब संगठित अपराध की धारा जोड़कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आरोपियों और उनके साथियों की अवैध संपत्तियों की पहचान कर जप्ती की तैयारी की जा रही है।
बिलासपुर पुलिस का सख्त संदेश:
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक (SP) ने समाज के युवाओं से अपील करते हुए कहा —
“ऐसे लोग ध्यान रखें जिन्हें गुंडागर्दी का शौख़ है, वे इस रास्ते को तुरंत छोड़ दें। मेहनत और परिश्रम के जरिए अपने जीवन को बेहतर बनाएं, अपने परिवार के लिए गर्व का कारण बनें और समाज के लिए उपयोगी बनें। डॉन बनने या गुंडागर्दी करने से जीवन केवल जेल की सलाखों में सड़ जाएगा और पूरी ज़िंदगी बेकार चली जाएगी।”
“बिलासपुर पुलिस हर उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जो समाज में भय या अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा। कानून सभी के लिए समान है और किसी को भी इसे तोड़ने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।”