
बिलासपुर: कुडुदंड के संजू त्रिपाठी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी है।
मिली खबरों के अनुसार संजू त्रिपाठी उम्र लगभग 45 वर्ष अपनी सफेद रंग की एमजी हेक्टर कार से कही जा रहे थे तभी घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने सकरी बाईपास चौक के पास लगभग 4 :15 बजे के आसपास कार रुकवाया और उस पर 07 राउंड गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी है।
यह भी बताया जा रहा है की हमलावर 02 कार से आए हुए थे जो गोली मारकर एक कार रायपुर की तरह तो दूसरी कार दूसरी दिशा में भाग निकली है।
उक्त घटना की खबर मिलते ही आईजी श्री बद्रीनारायण मीणा, एसएसपी श्रीमती पारूल माथुर, अति पुलिस अधीक्षण राजेंद्र जायसवाल, एससीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह एवम पुलिस के सभी आला अधिकारी मौके में पहुंच कर जांच में जुट गई है।
https://youtu.be/GIfiT1B1be0
मिली खबरों के अनुसार संजू त्रिपाठी कुदुदंड का निवासी है जो काफी रसूखदार व्यक्ति माना जाता है लेकिन कुछ लोगो से उसकी आपसी विवाद होना भी बताया जा रहा हत्या की वजह शायद पुरानी दुश्मनी हो सकती है।लेकिन फिरहाल इस संबंध में कुछ भी कह पाना उचित नही होगा पुलिस जांच में जुटी हुई है जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आएंगे।