
बिलासपुर। मंगलवार की सुबह अरपा नदी में नहाते हुए एक तालापारा निवासी एक बच्चे की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे मंगलवार को रिवर व्यू के पास अरपा नदी में नहा रहे थे। नहाने के दौरान तालापारा के सोहेल नमक बालक गहरे पानी में चला गया और फिर दिखाई नही दिया । तब साथ में नहा रहे बच्चों ने शोर मचाया कर लोगों को इसकी जानकारी दी।
लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश शुरू कर दी । कुछ ही देर में बच्चों को पानी से बाहर निकाल लिया गया। जन्हा से उसे सिम्स हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक बालक
