
बिलासपुर। बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद एवम केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का 15 जून को छत्तीसगढ़ आगमन होने जा रहा है।
15 जून, शनिवार दोपहर 2 बजे वे फ्लाइट से राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। इसी दिन वे राजधानी में रुक कर पार्टी कार्यकर्ता से भेट मुलाकात करेंगे । दूसरे दिन 16 जून को वह अपने संसदीय क्षेत्र बिलासपुर के लिए राजधानी ट्रेन से रवाना होंगे। रविवार प्रात: 11:30 बजे मंत्री तोखन साहू का बिलासपुर आगमन होगा।
श्री तोखन साहू मंत्री बनने के बाद प्रदेश में यह उनका प्रथम आगमन होगा। छत्तीसगढ़ से वे एकमात्र केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए गए हैं। उन्हें आवास और शहरी विकास विभाग का केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है।
अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के प्रथम आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थको के द्वारा किस तरह उनका स्वागत अभिनंदन किया जा रहा है। हालाकि की मिली जानकारी के अनुसार उनके कार्यकर्ता एवम समर्थगण उनकी स्वागत की भव्य तैयारी अभी से शुरू कर दी हैं।