Loading ...
क्राइमबिलासपुर

सरकंडा टीआई तोप सिंह नवरंग को आईजी ने किया निलंबित,नायब तहसीलदार से थाने के अंदर मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद हुई कार्यवाही

बिलासपुर। सरकंडा थाना के अंदर नायब तहसीलदार के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद आईजी संजीव शुक्ला ने सरकंडा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को निलंबित कर दिया है।

दर असल में 16 नवंबर 2024 की घटना है जब जगदलपुर के नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा जगदलपुर से अपने अशोक नगर डीएलएस कॉलेज के पास रात में अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें दो आरक्षकों ने रोका और उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए थाने ले गए । जहां उसके साथ मारपीट की और लगभग 4 घंटे तक थाने में बिठाया रखा। 

  मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और आईजी डॉक्टर संजीव शुक्ला से की गई । लेकिन थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग ने मारपीट की कोई भी घटना को एक सिरे से नकार दिया था लेकिन थाने के अंदर की जब वीडियो सामने आई तक जा कर मारपीट की घटना की पुष्टि हुए और आईजी ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

वही कनिष्ठ अधिकारी कर्मचारी संघ ने इस घटना के विरोध में कल एक दिन काम बंद रखा और गुरुवार को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेड कार्यालय पहुंच कर इस मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की ।



Related Articles

Back to top button