Loading ...
बिलासपुर

‘पायल एक नया सवेरा’ बच्चों के भविष्य के लिए कर रही सराहनीय कार्य

बिलासपुर: पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन ने मुर्रा भाटा, झुग्गी झोपड़ी बस्तियों के संस्कार शाला के गरीब बच्चों महिलाओं को साड़ी, पुरुषों के लिए शर्ट, पैंट, बच्चो के कपड़े,एवं ठंड में पहनने के लिए गर्म कपड़े, सैनेटरी पैड,जूते, चप्पल,बैग ,पर्स,खिलौने,कॉपी, पेंसिल कंपाक्स आदि का वितरण किया गया।

पायल एक ने सवेरा फाउंडेशन के द्वारा समय समय पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब,जरूरत मंद लोगो को दैनिक जरूरतो का सामान एवम शिक्षा से समंधित सामग्रीयो की वितरण की जाती रही है।

संस्था की अध्यक्षा पायल शब्द लाठ ने बताया कि अगर हमारे प्रयासों से किसी के चेहरों में मुस्कान आती हैं तो हमारे लिए यह बहुत बड़ी खुशी की बात हैं, हमारा प्रयास सदैव रहता है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगो को मददत पहुंचा कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सके। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन हमेशा शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति लोगो में जागरूकता फैलाने की कोशिश करता रहेगा।

संस्कार शाला में बच्चों को पढ़ाने वाली मैडम एवम समाज सेविका रंजीता दास भी स्कूल में अध्यनरत गरीब बच्चों को पढ़ाने में अपना अमूल्य समय दे रही है, साथ ही उन बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी भी देती है तथा वहां अध्यनरत जो बच्चे नशा में लिप्त हैं उन बच्चों को नशा से मुक्त कराने का भी काम कर रही है।

पायल एक नया सवेरा फाउंडर के मेंबर चंचल सलूजा, पूनम अग्रवाल ,राजवीर लाठ का भी इस पुनीत कार्य मे अमूल्य सहयोग रहा ।

Related Articles

Back to top button