
बिलासपुर। सेंट जेवियर के कक्षा 12वी के छात्रों के लिए एक भव्य आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय परिवार ने छात्रों को उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी और उनके स्कूल जीवन की यादों को संजोने का अवसर प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य ने छात्रों को प्रेरणादायक शब्दों से संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में बिताए गए यह वर्ष केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है बल्कि यह चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास का एक महत्वपूर्ण चरण भी है, हम आशा करते हैं कि हमारे छात्र आगे चलकर समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति की सदस्य सुश्री दिव्यश्री पटनायक में भी छात्रों क उत्साह वर्धन करते हुए उनके आगामी आने वाले परीक्षा के लिए कुछ सुझाव दिए। छात्रों ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और शिक्षकों व विद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में नृत्य संगीत और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुई ।जिससे माहौल भावनात्मक और उत्साहपूर्ण बन गया समारोह के अंत में कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने अपने वरिष्ठ साथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। और एक शानदार विदाई गीत प्रस्तुत किया गया।
छात्रों के चेहरे पर खुशी और आंखों में अपने विद्यालय से विदाई की भावुकता साफ झलक रही थीम यह आशीर्वाद समारोह न केवल छात्रों के लिए बल्कि शिक्षक और विद्यालय परिवार के लिए भी एक अविस्मरणीय क्षण रहा जिसमें सब ने मिलकर खूबसूरत यादें संजोयी।