बिलासपुर : बच्चो की महंगी साइकलो कों चोरी करने वाले एक शातिर चोर को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अन्य राज्य से आ कर बच्चो की महंगी साइकलो को रेलवे ग्राउंड से चोरी कर बेचकर पुनः अपने राज्य भाग जाने वाले एक शातिर चोर को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना तोरवा से मिली जानकारी के अनुसार रेल्वे एनईआई ग्राउंड में लगातार खेलने आने वाली स्कूली बच्चों के मंहगी रेंजर सायकल की चोरी होने की सूचना तोरवा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह को दी गई जिसके लिए अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु अपने अधीनस्थ स्टाप को लगा रखा था।
इसी बीच मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि रेल्वे ग्राउंड के आसपास एक बाहरी सदेही युवक अपराध करने की नीयत से संदिग्ध रूप से घूम रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह अपने उच्चे अधिकारी श्रीमान् उ.पु.म. एवं वरि. पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर को अवगत कराकर एवं श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार (आईपीएस) के नेतृत्व में थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर 01 आरोपी को मुखबिर की सूचना मुताबिक घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जो नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक कुमार गोड पिता रामनारायण उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम गोसलपुर थाना धमधा तहसील, सिहोरा जिला जबलपुर (म. प्र.) को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया व उसके कब्जे से मौके पर ही एक नग रेंजर सायकल को जप्त किया जाकर पूछताछ में बताया कि वह मध्यप्रदेश से ट्रेन के जरिये बिलासपुर आकर रेल्वे ग्राउंड सायकल चोरी कर बिकी कर रहा था व कुछ चोरी के सायकल को बिकी करने के लिये रेल्वे सायकल स्टैंड के पार्किंग में छिपाकर रखता था सायकल की बिक्री कर अपने गांव चला जाता था आरोपी की निशादंही पर 04 नग मंहगी सायकल को रेल्वे स्टेशन सायकल स्टैंड से जप्त किया गया है। आरोपी के कब्जे से 05 नग सायकल’च 02 खरीददार जिन्हें सायकल चोरी कर चलाते हुये अपना आधार कार्ड दिखाकर व पारिवारिक मजबूरी बताकर सस्ते दामों में ग्रामीणों को बेच देता था आरोपीह के निशादेही पर ग्रामीणों के कब्जे से 03 नग सायकल जप्त किया गया। कुल 08 नग मंहगी रेंजर सायकल कीमती लगभग 100000 रू को जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के आरोपी –
(01) मुख्य आरोपी – दीपक कुमार गोड पिता रामनारायण उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम गोशलपुर थाना – धमधा तहसील, सिहोरा जिला जबलपुर (म. प्र. )
(02) खरीददार अजय कुमार केवट पिता अर्जुनलाल केवट उम्र 30 वर्ष निवासी श्रृंगार सिटी सेंदरी थाना कोनी जिला बिलासपुर ग्रांम पोडी थाना सकरी जिला- बिलासपुर
(03) खरीददार अतुल कौशिक पिता रामाअवतार कौशिक उम्र 24 वर्ष निवासी
उक्त कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा साह प्र.आर.- अशोक कश्यप, शेरसिंह पेंद्रा आरक्षक – विजय पांडेय, सुनील सिंह, अनूप किंडो लक्ष्गी कश्यप, विवेक चंदेल, मनोज बरेठ, यशपाल टंडन, नरेन्द्र मार्को, रामचंद्र ध्रुव का विशेष सराहनीय योगदान रहा।