Loading ...
क्राइमबिलासपुर

• स्वयं को क्राइम ब्रांच पुलिस वाला बताकर सोने की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार • बजाज फिनसर्व फाइनेंस कंपनी के मैनेजर भी गिरफ्तार

बिलासपुर : ज्वेलरी दुकान में खुद को पुलिस वाला बताते हुए तीन नग सोने की चेन ले कर फर्जी चेक थमाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है आरोपी योगेंद्र अनंत निवासी पामगढ़ के द्वारा दिनांक 9/11/00 से 24/11/22 के बीच लगातार तीन बार ऐटी ज्वेलर्स तारबहार बिलासपुर जा कर स्वयं को पुलिस कर्मचारी बताया जबकि आरोपी योगेंद्र अनंत किसी भी पुलिस बल से नहीं है।

आरोपी योगेंद्र अनन्त ने सोने की तीन चैन पसंद कर दुकान से ले लिया और पेमेंट के लिए चेक दिया थमा दिया यह कहते हुए कि पेमेंट कैस देकर चेक वापस ले जायेगा लेकिन काफी दिनों तक आरोपी दुकान नहीं आया और फोन भी उठाना बंद कर दिया था। तब प्रार्थी प्रकाश शर्मा सत्यनारायण शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी लिंक रोड बिलासपुर ने तारबाहर थाने आ कर रिपोर्ट कराया जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जयसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में आरोपी पताशाजी कर आरोपी योगेंद्र अनंत को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।

आरोपी ने उक्त सोना को बजाज फिनसर्व फाइनेंस कंपनी के मैनेजर देवेंद्र राजपूत को देना बताया, देवेंद्र राजपूत उक्त सोना को ऑक्शन का सोना बताकर अमित गांधी को बेचने का प्रयास कर रहा था और किंतु ऑक्शन पेपर नहीं देने पर अमित ने सोना का सौदा नहीं किया था।

आरोपी योगेंद्र अनंत के पास कई अन्य दुकानों के बिल मिले हैं जिससे इस बात की भी जानकारी मिली है कि आरोपी स्वयं को भिन्न भिन्न जगहों पर क्राइम ब्रांच का स्टाफ बता कर ठगी किया है, तारबाहर थाना प्रभारी बताकर भी ठगी करने का प्रयास में पेटशॉप से पामेरियन डॉग ले गया था जिसे वापस कराया गया है। इस संबंध में विवेचना किया जा रहा है।

आरोपी योगेंद्र अनंत और देवेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

•आरोपीयों के नाम :

1. योगेंद्र अनंत पिता
जी.आर.अनंत उम्र 37 वर्ष वर्तमान पता विनोबा नगर ,बिलासपुर
स्थाई पता पामगढ़ जिला- जांजगीर(छ.ग)

2. देवेंद्र राजपूत पिता जनक सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष पता कतियापारा संतोषी मंदिर के पीछे, बिलासपुर(छ.ग)
मैनेजर : बजाज फिनसर्व फाइनेंस कम्पनी

•जप्ती : सोने की चैन वजन 63.50 ग्राम जुमला कीमती 3.50 लाख रुपए

उपरोक्त कार्यवाही में ACCU प्रभारी हरविंदर सिंह, तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक, उप निरी.शांत साहू, सउनि शैलेंद्र सिंह, पुहुप, बलबीर सिंह, निखिल, बोधुराम आदि का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button