
बिलासपुर : प्रदेश में ..”आप नवंबर में आम आदमी पार्टी की सरकार देखेंगे…” यह बात आम आदमी पार्टी,दिल्ली के विधायक व राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव झा ने कही।
आप पार्टी के नेता संजीव झा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी ने प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर पूरे कार्यकारिणी को भंग कर दिया है, नए कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है, जिसमे अभी बिलासपुर जिलाध्यक्ष, सचिव, लोकसभा अध्यक्ष व सचिव की घोषणा कर दी गई है, बाकी गठन की प्रक्रिया में है, जिसमे एक विधानसभा को 5 ब्लाक में बांट कर ब्लाक अध्यक्ष बनाया जा रहा है, वही हर 10 गांव में एक सर्कल बनाया जा रहा है, फिर हर गांव में 10 लोगो का ग्राम समिति का गठन किया जा रहा है ये सभी प्रक्रिया 15 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी तत्पश्चात 30 मार्च को “कार्यकर्ता संवाद” कार्यक्रम रायपुर में रखा जायेगा है।
आप के नेता संजीव झा ने आगे कहा कि आज राज्य सरकार के भ्रष्टाचारो से जनता त्रस्त है और जिनका राजनीति से कभी कोई नाता भी नहीं रहा वे लोग भी अब आम आदमी से जुड़ रहे है, क्योंकि वे परिवर्तन चाहते है, अलग अलग पार्टी के लोग ज्वाइन कर रहे है। चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस केवल लूटने का काम किया है इन दोनो पार्टियों में अब लोगो का भरोसा नही रहा, लोग विकल्प की तलाश कर रहे है, 15 सालो के बीजेपी के कुशासन से त्रस्त होकर लोगो ने कांग्रेस को मौका दिया था, लेकिन कांग्रेस ने अपने 05 सालो के कार्यकाल में बीजेपी के 15 सालो के कुशासन के रिकार्ड को तोड़ दिया है।
आप नेता संजीव झा ने कहा कि राज्य का ऐसा कोई भी विभाग नही बचा जिन्हे अपनी मांगो को लेकर आंदोलन के लिए सड़को पर न बैठना ना पड़ा हो। प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर का भी बहुत बुरा हाल है, आये दिन लूट ,हत्याएं हो रही है, किसानो की हितों की बाते करने वाली सरकार ने किसानों का रकबा कम कर दिया है जिससे किसान नाराज चल रहे।
आप नेता संजीव झा से जब पुछ गया कि कितने साल लगेंगे आपको सरकार बनाने में तो उन्होंने जवाब में कहा कि “आप नवंबर में आम आदमी पार्टी की सरकार देखेंगे ”
जब आप नेता संजीव झा से पूछा गया कि सरकार के खिलाफ बाते तो बहुत कर रहे है लेकिन आज तक आपकी पार्टी प्रदेश स्तर पर सरकार के खिलाफ कोई बड़ा आंदोलन नही कर पाई , इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हसदो में जंगल काटने को लेकर प्रदेश स्तर पर हमने आंदोलन किया हमारे कार्यकर्ताओ पर एफआईआर भी हुई, बिलासपुर में झुग्गियां उजाड़ी जा रही थी उस पर हमारे कार्यकर्ताओ ने आंदोलन किया , हाल ही में सीडब्ल्यूसी के विरुद्ध कलेक्टर्ड के सामने धरने पर बैठने पर हमारे कार्यकर्ताओ को जेल भी जाना पड़ा था। हमारे कार्यकर्ता साथी लगातार सरकार के खिलाफ संघर्षरत है।
आप नेता संजीव झा ने कहा कि यह चुनावी साल है अब हम एक एक मुद्दो को जनता के बीच लेकर जायेंगे। आने वाले चुनाव में शिक्षा एवम स्वास्थ्य को लेकर ही जनता के बीच जायेंगे और उसी मुद्दे पर चुनाव पार्टी लड़ेगी।
आप नेता संजीव झा ने मुफ्त की योजनाओं के सवाल पर जवाब देते हुए कहा है कि जब मंत्री, मिनिस्टेरो को मुफ्त में सुविधाएं दी जा सकती है तो आम जरूरत मंद गरीबों को क्यों नही मिलनी चाहिए, उन्होंने कहा कि “इस देश को गरीबी से बाहर निकालना है तो पहले गरीब तक लाभ पहुचाई जाय।”
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कोमल उसेंडी ,जिलाध्यक्ष गोपाल यादव,जिला सचिव संतोष मेश्राम एवम लोकसभा अध्यक्ष सुरेश दिवाकर आदि साथ में उपस्थित रहे।