क्राइमबिलासपुर

बड़ा खुलासा : • पहले पैसे जीता कर ऑनलाइन सट्टा की डलवाते है आदत • साफ्टवेयर को ऐसा किया गया है डिजाइन जिससे लोगो को जल्द लग जाती है इसकी लत • टीआई मनोज नायक व धर्मेंद्र वैष्णव की कड़ी मेहनत से इसके मुख्य सरगना ब्रांच प्रमुख शन्नी पृथ्वानी हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर। महादेव एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्य सरगना को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल किया है।

इसके मुख्य सरगना से बिलासपुर पुलिस को बहुत अहम जानकारी मिला है । आरोपी ने पुलिस को बताया है कि इसके साफ्टवेयर को एसे डिजाइन किया गया है जिससे खेलने वालो को बहुत जल्द ही ऑनलाइन सट्टा खेलने की लत लग जाती है। इसमें पहले इन्वेस्टर को ऐप का विज्ञापन देकर अपने साथ जोड़ा जाता है। फिर ऑनलाइन सट्टा खिला कर पहले उसे पैसे जिताया जाता है ,फिर कुछ दिन बाद कुछ पैसे हारने दिया जाता है और फिर से उन्हे कुछ पैसा जीता दिया जाता है। ऐसा करने से धीरे धीरे लोगो को इसे खेलने की लत लग जाती है।

इस पूरे मामले का आज बिलासागुड़ी में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल एवम नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल ने मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि इस संबंध में थाना तारबाहर में एक सूचना मिली थी कि 8748888885 वॉट्सएप नंबर से ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए प्रमोशन वर्क लिया जा रहा है। बिलासपुर की टीम पूर्व से दिल्ली में मौजूद थी, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दिल्ली में मौजूद पुलिस टीम द्वारा उत्तम नगर नई दिल्ली में तस्दीक कार्यवाही किया गया, तो उक्त व्यक्तियों द्वारा स्वयं से बिलासपुर में सट्टा खिलाने का काम करना बताया गया । ऑनलाइन सट्टे का ब्रांच का मालिक शन्नी पृथवानी का होना पता चला, शन्नी पृथवानी
आन लाइन सट्टा चलाने के लिए बेरोजगार युवकों को कंप्यूटर डाटा एंट्री, एकाउंटिंग का काम करने के बहाने अपने पास बुलाता था तथा सट्टे का काम से अधिक लाभ मिलना और अधिक सैलरी देने का लालच बताकर अवैध काम में लगा देता था।

तकनीकी जानकारी के आधार पर शन्नी पृथ्वानी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है, जिससे पुलिस की पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी है। उन्होंने परदे के पीछे छुपकर ऑनलाइन सट्टा का काम करने वाले श्वेत पोश लोगो का बहुत अहम सुराग दिया है जिनके नमो का खुलासा भी पुलिस जल्द करेगी।

गिरफ्तार आरोपी:-

1. सनी पृथ्वानी पिता हरिराम पृथ्वानी उम्र 39 वर्ष निवासी स्वर्णभूमि रायपुर
2. विनय भगत पिता स्व बिखनाथ उम्र 30 वर्ष जशपुर छत्तीसगढ़
3. रमेश सिंह पिता सतीश सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी बराड़ी न्यू दिल्ली
4. मनेश्वर भगत पिता रामप्रसाद भगत उम्र 24 वर्ष निवासी खुटगांव, जशपुर छत्तीसगढ़
5. मोंटू रवानी पिता गौरी रवानी उम्र 35 वर्ष निवासी भानस बिनोरा रोहतास बिहार

जप्त संपत्तिः

1500000 रुपए नगद, 10 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 10 बैंक ATM

कार्यवाही में टीम के सदस्य:

निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी तारबाहर, उप निरी संजय बरेठ, सउनि ढोलाराम मरकाम, सउनि ओंकार बंजारे, मुरली भारद्वाज, संदीप शर्मा, सतीश यादव एवं सरफराज खान आदि रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!