
बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 29 अगस्त को बहतराई स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी ने संकल्प शिविर का आयोजन रखा है।
जिसमें प्रदेश के मुखिया यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, उपमुख्यमंत्री टी एस सिहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत , छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन के प्रभारी डॉ. चंदन यादव, सह प्रभारी विजय जांगिड़ ,सलाहकार राजेश तिवारी, खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, सहित वरिष्ठ नेता सम्मिलित होंगे ।
इस बार कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत के साथ 75 सीट का आकड़ा पार करने को लेकर यह संकल्प शिविर का आयोजन करने जा रही है। जिसके लिए प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता भी बिलासपुर पहुंच कर कार्यकर्ताओ को चुनावी टिप्स देंगे। जिसके लिए बड़े जोर शोर से पार्टी कार्यकर्ताओं की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में बेलतरा विधानसभा के कांग्रेस नेता एवम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव त्रिलोक श्रीवास ने क्षेत्रेंके कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है।
बेलतरा विधानसभा के प्रबल दावेदार व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव त्रिलोक श्रीवास ने इस दौरान कहा कि इस बार 75 पार का नारा हमारे मुखिया ने दिया है इसे हमें चरितार्थ करते हुए बेलतरा में कांग्रेस का झंडा लहराना है, और बेलतरा विधानसभा में कांग्रेस को जीतने का कांग्रेस पार्टी को उम्मीदवार को जीतने का संकल्प लेना है। त्रिलोक ने यह बात आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जनों, पंचायत प्रतिनिधियों, समाज के प्रमुखों की बैठक में कही।
इस अवसर पर आगामी बेलतरा संकल्प शिविर को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्प लिया गया, इस कार्यक्रम में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 500 से ज्यादा वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिसमें प्रमुख रूप से श्री राधे श्याम तंबोली पुरुषोत्तम चंद्राकर राम प्रसाद चंद्राकर तुकाराम चंद्राकर पंडित प्रफुल्ल शर्मा बंडारू साहू बलदाऊ श्यामल मनीराम जगत महेश मिश्रा नीलम शर्मा रवि बघेल पवन सिंह ठाकुर मन्नू सूर्यवंशी सरपंच उमेश श्रीवास सरपंच भागीरथी पटेल चरण सिंह राज गणेश वर्मा मनोज श्रीवास मुकेश अग्रवाल शुभम श्रीवास पंडित जितेन शर्मा जीतू मोहन श्रीवास मनोज यादव वीरू यादव दीपक कश्यप दीपक यादव मुकेश खरे सुखदेव तिवारी दादू शिकारी पहलवान शिकारी उपेंद्र यादव राम प्रसाद केवट प्रभाकर गुप्ता विष्णु साहू आयुष सिंह राज योगेंद्र भारद्वाज भक्ति राम भारद्वाज कौशल श्रीवास्तव हरीश वर्मा दादूराम लस्कर बृजेश यादव दिवारी लाल यादव शालिग्राम यादव सुशील टंडन कन्हैया साहू विजेंद्र साहू मकसूदन साहू कृष्णा श्रीवास डॉक्टर सीताराम श्रीवास ओमप्रकाश श्रीवास कामता वर्मा मणि वर्मा हरीश वर्मा हर्ष कश्यप दीपक श्रीवास अनिल कश्यप सुरेश यादव संजय केवट प्रमोद रही एमपी जांगड़े नंदकिशोर वर्मा धनंजय यादव अभिमन्यु दीवार पंचराम दिवस सुरेश लस्कर लोक प्रकाश दिवाकर हेमलाल यादव गोविंद यादव अनिल श्रीवास नवीन श्रीवास चंद्रमणि श्रीवास संतोष श्रीवास बसंत श्रीवास रामेश्वर केसरी पप्पू मानिकपुरी राकेश चौहान अनिल साहू गोविंद साहू अमन साहू चरण सिंह राज लक्ष्मी नारायण पटेल भागवत करी मुकेश कोसले चंद्रप्रकाश केसरवानी शशि खंडे दिनेश ठाकुर कन्हैया सोनी रोहन महानंद लाल यादव आशु केवट फूलचंद सारथी संतोष पवार लक्ष्मी यादव पथ पोर्ट आशीष यादव प्रहलाद साहू विनोद साहू केशव गोरख अरविंद शर्मा प्रमोद साहू हरीश वर्मा महेंद्र शिकारी कैलाश सिसोदिया रमेश शिकारी सरपंच जगत राम सोनी सरपंच राजेंद्र सूर्य सरपंच कमलेश सरपंच सुनाओ साहू धनंजय कश्यप हृदेश कश्यप प्रशांत काशी सोनू कश्यप प्रणव साहू सूरज कश्यप मन्नू सूर्यवंशी सरपंच उपेंद्र यादव इरफान खान कासिम अली इस्माइल खान आबिद खान राहुल श्रीवास पार्थ पोर्ट मुकेश बंजारे अमन श्रीवास अजीत श्रीवास देव कुमार साहू डॉ प्रेमलाल सारथी उत्तम वर्मा, रामकुमार गेंदले रविंद्र रोहन सोनवानी संतोष सोनवानी आशु सारथी दीपक श्रीवास किशन यादव बच्चा यादव छोटू यादव मोंटू साहू धर्मेंद्र श्याम सुशील कौशिक राजकुमार विश्वकर्मा रामकिशोर श्रीवास मनोज साहू दीपक नादम अमन शुक्ला आशीष यादव दिलीप गंधर्व कार्तिक राम गंधर्व भवन लाल गंधर्व श्री किशोरी लाल गुप्ता श्री शिव मुदलियार हेमलाल यादव कुलदीप सिंह मोहित राम आनंद लखन सतनामी भीष्म खन्ना महेश सतनामी रामकुमार , पंचराम रामकिशोर तिवारी रामदयाल, भागीरथी पटेल राजू पटेल जागेश्वर कुंभकार मोहनलाल कोसले हेमलाल यादव राजेंद्र पटेल मनोज पटेल आशू यादव अंबुज अग्निहोत्री, महेंद्र सिंह, पहलवान शिकारी ,लाल साहू, कपिल शशि केवट गौरी शंकर साहू, दुर्गा करियारे आदि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमुख रहे।