
बिलासपुर। बिलासपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अमर अग्रवाल लागातार बढ़त बनाए हुए है। सातवां राउंड की मतगणना में अमर अग्रवाल को 35563 एवम कांग्रेस के शैलेष पांडे कांग्रेस को 22659 वोट मिले है।
इस तरह कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेश पांडे अभी तक के परिणामों में बीजेपी के अमर अग्रवाल से काफी पीछे नजर आ रहे है।