बिलासपुर। बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी नही बनाए जाने से नाराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश कौशिक ने अपना आमरण अनशन तोड़ा।
बिलासपुर से लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वय विजय केशवानी एवम विजय पांडेय ने आज दोपहर 12 बजे जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन तुड़वाया।
इस दौरान जगदीश कौशिक ने कहा कि जिलाध्यक्ष ने पार्टी हाई कमान से उनकी बात रखी है ,जिस पर हाई कमान ने आश्वासन दिया है कि नामांकन के पहले उनकी मांग पर गंभीरता से विचार कर उनके साथ न्याय किया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि वे पार्टी हाई कमान एवम जिलाध्यक्ष के आश्वासन के बाद अब वे अपना आमरण अनशन को समाप्त कर रहे है। उन्होंने कहा की उन्हे विश्वास है कि पार्टी उसके साथ न्याय करेगी। इस दौरान उन्होंने दोनो जिलाध्यक्ष का आभार भी व्यक्त किया जिनका उनको प्यार, स्नेह और सहयोग हमेशा मिलता रहा है।
बता दे की बिल्हा के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश कौशिक बिलासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लडने के लिए पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन पार्टी ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बिलासपुर लोकसभा का प्रत्याशी बना दिया। जिससे बेहद नाराज होकर जगदीश कौशिक पिछले 50 घंटो से भी अधिक समय से कांग्रेस भवन के बाहर आमरण अनशन में बैठे हुई थे। जिनके आमरण अनशन को तुड़वाने पिछले दो दिनो से बड़ी ही मान मुआवल चल रही थी लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े हुई थे। लेकिन आज सुबह जब विजय केशवानी ने आलाकमान से हुई बात उन्हे बताई उसके बाद आलाकमान के आश्वासन के बाद वे अपना आमरण अनशन समाप्त किये।
वैसे भी लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है। एसे में पार्टी के ही कार्यकर्ता के द्वारा पार्टी कार्यालय के बाहर आमरण अनशन में बैठ जाने से पार्टी की छबि खराब हो रही थी। वही विपक्षी पार्टीयो को भी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बोलने का अवसर मिल गया था। लेकिन अब जगदीश कौशिक के आमरण अनशन समाप्त कर दिए जाने से पार्टी ने बड़ी राहत की सांस ली है।