बिलासपुर। बिलासपुर में गर्मी बढ़ने के साथ ही अब स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय सारणी को बदलने का आदेश जारी किया है, अब बच्चों को गर्मी में को दोपहर के समय स्कूल नहीं जाना पड़ेगा, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक ही स्कूल का संचालन किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर साहू ने बताया कि, मार्च के समाप्ति के साथ ही अप्रैल माह में अब गर्मी बढ़ने लगी है। ऐसे में कई अभिभावकों ने स्कूल के समय को बदलने की मांग की जा रही थी, इस संबंध में उच्च अधिकारियों की बैठक हुई। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़े इसलिए एक पाली में ही स्कूल का संचालन किया जाए।
ऐसे में जिले के सभी निजी और शासकीय स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि, सुबह की पाली में ही स्कूल का संचालन किया जाए। स्कूल में शिक्षक पूर्व के समय अनुसार ही दोपहर में परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन सहित अन्य कार्य जारी रखेंगे।
अप्रैल के पहले दिन ही गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है, सोमवार को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री तक पहुंच गया, इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहा। वही मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों में गर्मी अपने तेवर दिखलाएगी, वही तापमान 2 डिग्री तक बढ़ोतरी अगले एक सप्ताह के भीतर होने की संभावनाएं जताई जा रही है।