बिलासपुर। मैग्नेटो मॉल के सामने ऐश्वर्या फूड कार्नर के मैनेजर से दो लोगो ने जमकर मारपीट की जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, सरकंडा थाने ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
मिली जानकारी के अनुसार मैग्नेटो मॉल के सामने ऐश्वर्या फूड कार्नर में 28 मई की रात लगभग 10 :30 भैरो सिंह ठाकुर होटल आया और होटल के कर्मचारीयों से उल्लू जुल्लू बोलकर बत्तमीजी करने लगा। तब होटल के मैनेजर नंद कुमार तिवारी ने उसे ऐसा बोलने से मना किया।
तो वे लोग रात्रि में तो चले गए लेकिन दूसरे दिन कल दोपहर को मंगला के अभय सिंह ठाकुर को लेकर भैरव सिंह होटल मैनेजर के शक्ति चौक,राजकिशोर नगर स्थित उसके घर पहुंच गया और दोनों ने मिलकर गंदी गंदी गाली देते हुए जमकर मारपीट की ।
इस मारपीट की घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई। घटना की रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई है जिस पर धारा 284,323,506,34 कर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।