कोर्ट के आदेश की अवहेला पर बिजली विभाग ने पुलिस बल की तैनाती में हटवाया बिजली खंभा, पार्षद विष्णु यादव पर लगाये गए झूठे आरोपो की खुली पोल, नही चली अनिल अग्रवाल और सुनील अग्रवाल की दादागिरी

बिलासपुर। चाटीडीह सब्जी मंडी के पास से साइंस कॉलेज जाने वाले रोडं के साइड में एक बिजली खंभा है । जो की द्वारिका यादव के जमीन पर है। जिसे हटाने के लिए उन्होंने कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने बिजली विभाग को इस खंभा हटवाने का आदेश दिया था।
कुछ दिनो पूर्व बिजली विभाग के कर्मचारी कोर्ट के आदेश के बाद इस खंभे को हटाने मौके पर पहुंच हुए थे लेकिन वहा अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल ने उस खंभा को हटाने न देकर बिजली विभाग के कर्मचारियों से विवाद करने लगे थे।
जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की थी। जहां से उन्हे पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत करने को कहा गया था। विद्युत विभाग ने सरकंडा थाने के टीआई के कहने पर इस मामले की एक लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की।
जस पर पुलिस अधीक्षक ने सरकंडा थाने को आदेश दिया की बिजली विभाग को अपना काम करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराया जाय। जिसके बाद आज 12 बजे बिजली विभाग ने पुलिस बल की मौजूदगी में उस खंभे को हटाया।
वही पुलिस बल की मौजूदगी देख कर सुनील अग्रवाल और अनिल अग्रवाल की सिट्टीपिट्टी गुम रही और वे इसका किसी तरह विरोध नही कर सके।