35 वां बिलासा महोत्सव 29 मार्च से

बिलासपुर । बिलासा कला मंच द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित बिलासा महोत्सव आगामी 28, 29 एवं 30 मार्च 2025 लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान,शनिचरी,बिलासपुर आयोजित किया जाएगा।

बिलासा कला मंच बिलासपुर के संस्थापक डा सोमनाथ यादव ने बताया कि विगत 34 वर्ष से लगातार लोक संस्कृति पर आधारित तीन दिवसीय बिलासा लोककला महोत्सव में 28 मार्च को लोक कला पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी होगा। वहीं 29 एवं 30 मार्च को रात 7 बजे से बिलासा महोत्सव आयोजित होगा। 29 मार्च को मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर होंगे, अध्यक्षता श्रीमती पूजा विधानी महापौर नगर निगम बिलासपुर करेंगी वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर विनोद सोनी सभापति नगर निगम बिलासपुर उपस्थित रहेंगे।

लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण में आयोजित महोत्सव में कार्यक्रम के साथ लोक कला, साहित्य, समाज सेवा पर बिलासा सम्मान दिया जाएगा जिसमें बिलासा कला सम्मान से
श्री भोजराम पटेल,तखतपुर और
सुश्री प्रभा कटारे रायपुर को बिलासा साहित्य सम्मान से गुलाल वर्मा रायपुर को बिलासा सेवा सम्मान से नीरज गेमनानी संचालक शांता फाउंडेशन बिलासपुर प्रदान किया जाएगा।
बिलासा महोत्सव में विभिन्न लोक कला मंडली द्वारा गीत,संगीत, नृत्य के कार्यक्रम होंगे जिसमें
छाऊ नृत्य पश्चिम बंगाल,बारहमासी सुश्री प्रभा कटारे रायपुर तथा हिलेंद्र ठाकुर बिलासपुर द्वारा गीत,संगीत, नृत्य के साथ राधेश्याम कौशिक तखतपुर द्वारा गम्मत की प्रस्तुति दी जाएगी।
बिलासा महोत्सव में 30 मार्च को मुख्य अतिथि अरूण साव उपमुख्य मंत्री होंगे। अध्यक्षता श्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री छ.ग.शासन करेंगे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा तथा राजेश सूर्यवंशी अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में बिलासा कला सम्मान से श्रीमती तरुणा साहू राजनांदगांव और ।सुश्री तृप्ति ओग्रे चकरभाठा, बिलासा साहित्य सम्मान से श्री सुरेश सिंह बैंस बिलासपुर तथा बिलासा सेवा सम्मान से श्रीराम रसोई बिलासपुर और श्री विनोद पांडेय बिलासपुर को प्रदान की जाएगी।
बिलासा महोत्सव में नटवा नृत्य झारखंड,
श्रीमती तरुणा साहू राजनांदगांव द्वारा पंडवानी गायन लालजी श्रीवास
बिलासपुर द्वारा गीत,नृत्य,संगीत और स्वराज कला मंच द्वारा विवाह गीत की प्रस्तुति की जाएगी।