
बिलासपुर। रोड किनारे खड़े हो कर आने जाने वाले लोगों को कट्टे दिखाकर डराने धमकाने वाले दो युवकों को आज सिरगिटटी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज मैटिक चौक सिरगिटटी के पास रोड किनारे 02 व्यक्ति खडे होकर जिसमे से एक व्यक्ति के हाथ मे देशी कट्टा रखा है तथा आने जाने वालो को डरा धमका रहा है घटना की सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशित पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय (सिविल लाईन) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तथा आरोपी विकास उर्फ बाके सिंह के कब्जे से एक नग देशी कट्टा जप्त किया गया दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल दोखिल किया गया।

नाम आरोपी –
01.विकास उर्फ बाके सिंह पिता विजय उर्फ बृजभान उम्र 38 साल निवासी बिजली आफिस के सामने श्री रामजी नगर सिरगिटटी थाना सिरगिटटी,बिलासपुर
02. अरुण यादव पिता श्याम यादव उम्र 22 साल निवासी शारदा मंदिर के पीछे नजर लाल पारा थाना सिरगिटटी,बिलासपुर
सराहनीय योगदान:
इस सफल कार्यवाही में विजय शर्मा,रवि यादव,मनोज बघेल,लक्ष्मी कश्यप केशव मार्को का विशेष योगदान रहा। इन सभी के संयुक्त प्रयासों से यह कार्यवाही सफल हो सकी।