बड़ी खबर। मिनी बस्ती स्थित महंत बाड़े की चाबी को लेकर हुआ बड़ा बवाल, सिविल लाइन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हुआ मामला शांत। देखिए वीडियो…..

बिलासपुर । शहर के जरहाभाठा मिनी बस्ती में स्थित महंत बाड़ा में बाड़े की चाबी को लेकर मंगलवार को बड़ा बवाल हुआ,मामला बिगड़ता देख सिविल लाइन थाना प्रभारी एस आर साहू ने मोर्चा संभाला तब जाकर मामला शांत हुआ।

आपको बता दे कि महंत बड़े की जमीन को लेकर पिछले दो वर्षों से विवाद चल रही थी जिसमें हाल ही में कोर्ट ने हिंदू सतनामी महासभा समिति के पक्ष में अपना फैसला सुनाया और इस बड़े की चाबी समिति के अध्यक्ष डॉ बसंत अंचल एवं सदस्य को सौंपने का आदेश दिया। इस फैसले के बाद मंगलवार को प्रशासन के लोग महंत बाड़ा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर बसंत अंचल एवं समिति के सदस्यों को महंत बाड़े की चाबी सौपने पहुंचे हुए थे।

हालांकि, मिनी बस्ती के लोगों का कहना था कि यह सतनामी समाज के लोगो की आस्था का भवन है। यहां समाज के लोग बड़ी संख्या में पूजा पाठ के लिए आते है। वही समाज के कुछ लोग विवाह के लिए भी इसी भवन का उपयोग करते है। ऐसे में इस बाड़े की चाबी डॉ बसंत अंचल को न सौंपा जाय बल्कि सामाजिक हित में इस भवन को खुला रखा जाना चाहिए।

चूंकि मजिस्ट्रेट का आदेश था इसलिए प्रशासन के साथ पुलिस बल भी मौके पर मौजूद थी और पुलिस की मौजूदगी में समाज के अध्यक्ष डॉ बसंत अंचल को इस बाड़े की चाबी सौंप दी गई।

वही स्थानीय लोग इस बात को लेकर बड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए इसका कड़ा विरोध कर रहे थे जिसके कारण कुछ देर तक विवाद की स्थिति बनी रही। वही पुलिस प्रशासन के कड़े हस्तक्षेप के बाद यह मामला शांति पूर्वक निपट सका।