छठ पूजा कार्यालय का हुआ उद्घाटन,आयोजन के 25 वें वर्ष में कुछ नया करने की तैयारी

बिलासपुर। छठ पूजा समिति एवं पाटलिपुत्र समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली भव्य छठ पूजा के आयोजन की तैयारियाँ प्रारंभ हो गई हैं। इस वर्ष छठ पूजा आयोजन का 25वां वर्ष मनाया जाएगा। इसी क्रम में आज छठ घाट परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पूजा कार्यालय का उद्घाटन किया गया।


इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रवीण झा ने कहा कि—
> “प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व को भव्य रूप से मनाया जाएगा। कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही तैयारियों की शुरुआत हो गई है। घाट की सफाई, सजावट और पूजा की सभी व्यवस्थाएँ समिति सामूहिक रूप से करेगी। इस वर्ष आयोजन में कुछ नया करने का प्रयास रहेगा ताकि यह पर्व और भी आकर्षक व यादगार बने।”
वहीं अभय नारायण राय ने कहा कि—
> “छठ पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आज बैठक आयोजित कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया, ताकि तैयारियाँ सुचारू रूप से चल सकें।”


उद्घाटन कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्य एच.पी.एस. चौहान, प्रवीण झा, धर्मेंद्र दास, रामप्रताप सिंह, लव कुमार ओझा,अभय नारायण राय रोशन सिंह, मुन्ना सिंह, धनंजय झा, प्रभात कुमार चौधरी, दिलीप चौधरी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह, सतीश सिंह, प्रवीण दुबे, प्रशांत सिंह, उमेश झा, जेपी सिंह, जय दुबे, बृजराज सिंह, पुरुषोत्तम पांडे, धीरज झा, संतोष ओझा, परमेंद्र सिंह, विनोद सिंह, रंजन सिंह, नीतीश सिंह, राहुल सिंह, अभिषेक पांडे आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।