
बिलासपुर।जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) अध्यक्ष पद को लेकर आज बिलासपुर में कांग्रेसजनों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के समक्ष बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 2000 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि, समाज प्रमुख और पार्टी पदाधिकारी एकजुट होकर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के समर्थन में उतर आए।

कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में दिखाई दिया। उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में मांग की कि संगठन को मजबूत करने और ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी की पकड़ को और सशक्त करने के लिए त्रिलोक श्रीवास को जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर (ग्रामीण) का अध्यक्ष बनाया जाए।

जानकारी के अनुसार, पर्यवेक्षक उमंग सिंघार ने शहर अध्यक्ष के चयन के लिए भी कई कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जहां शहर और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने त्रिलोक श्रीवास का नाम प्रमुखता से रखा।
त्रिलोक श्रीवास को समर्थन देने वालों में जिलेभर के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, कांग्रेस पदाधिकारी, और विभिन्न समाजों के प्रमुख संगठन शामिल हैं। बिल्हा और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्रों से भी सैकड़ों कांग्रेसजन उमंग सिंघार से मिले और श्रीवास के नेतृत्व पर भरोसा जताया।
गौरतलब है कि त्रिलोक श्रीवास पिछले 30 वर्षों से कांग्रेस संगठन में सक्रिय हैं, वे लगातार चुनाव जीतते रहे हैं और सभी वर्गों में उनकी मजबूत पकड़ है। वे प्रदेश ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी पार्टी के लिए सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।उनकी पहचान एक युवा, सशक्त और जुझारू संगठनकर्ता के रूप में है, जिसने जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूती दी है।
वर्तमान हालातों को देखते हुए कहा जा सकता है कि बिलासपुर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष पद की दावेदारी में त्रिलोक श्रीवास ने अपने पक्ष में एकतरफा माहौल बना लिया है।