
बिलासपुर। शहर के तिफरा क्षेत्र में शराब दुकान के पास देर रात एक दर्दनाक वारदात हुई। यहां अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी, जहां ब्लैक में शराब खरीदने पहुंचे दो युवकों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, किशन यादव और साहिल खटीक दोनों दोस्त हैं। किशन यादव ने बताया कि बीती रात करीब 3 बजे वे सीपत लूथरा से बिलासपुर के तिफरा क्षेत्र में पहुंचे थे। शराब पीने की तलाश में दोनों शराब दुकान के पास गए, जहां ब्लैक में शराब बेच रहे युवकों से संपर्क किया। बताया जा रहा है कि एक पाव शराब की कीमत ₹250 बताई गई, जिस पर आपत्ति जताने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
इसी दौरान वहां मौजूद बदमाशों ने दोनों दोस्तों पर हमला कर दिया। हमले में साहिल खटीक को बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल किशन यादव को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृत युवक के सिर और शरीर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। वहीं, पास के चखना सेंटर संचालक साहिल साहू ने बताया कि सुबह दुकान पहुंचने पर उसने युवक को जमीन पर पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि —
“सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा इलाके में शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान दो युवकों पर हमला किया गया, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।”
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और इलाके में जांच जारी है।