
बिलासपुर। सत्ता जाने के बाद से अब कांग्रेस पार्टी अपने ही पार्टी की अंतर्कलह से ठीक से उबर नहीं पा रही है। आए दिन पार्टी के नेताओ के बीच आपस में ही तू तू…मै मै होते देखे जा रहे है। जिससे पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है।
ऐसा ही एक मामला बीती रात शहर के होटल के एक कमरे में प्रदेश प्रभारी के सामने देखी गई। जहां कांग्रेस के दो बड़े नेता एक छोटी सी बात पर आपस में भीड़ गए और बात बढ़कर धक्का मुक्की तक जा पहुंची।
बुधवार को शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में संविधान सभा के प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर बैठक चल रही थी । जिस बैठक में महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जरिता लेफ्टलांग भी उपस्थित थी। इसी दौरान जिलाध्यक्ष और एक पूर्व विधायक आपस में भिड़ गए। बात गाली गलौज और हाथापाई तक पहुंच गई। जो वहां मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के हस्तक्षेप के बाद बड़ी मुश्किल से शांत हुआ।
बताया जा रहा है कि महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जरिता लेफ्टलांग बिलासपुर शहर में 8 मई को आयोजित होने वाली ” संविधान बचाओ आंदोलन” के प्रदर्शन की तैयारियों की समीक्षा करने बिलासपुर पहुंची हुई थी। इसी दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने प्रभारी मैडम के कानों में कुछ कहा जो पास बैठे पूर्व विधायक को नागवार गुजरी और उन्होंने प्रभारी मैडम की फोटो कहीं नहीं देखने की बात कह दी। बस इसी बात पर दोनों कांग्रेस नेता आपस में भीड़ गए। जो देखते ही देखते तू-तू, मैं-मैं से गाली गलौज तक जा पहुंची। जो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद बड़ी मुश्किल से शांत हुआ।