Loading ...
बिलासपुर

जीजीयू छात्र अर्सलान अंसारी की मौत पर सियासत गरमाई, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने विधायक देवेंद्र यादव से की मुलाकात

बिलासपुर। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (जीजीयू) परिसर में छात्र अर्सलान अंसारी की संदिग्ध मौत का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। विवेकानंद हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे अर्सलान का शव 23 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी परिसर स्थित तालाब में मिलने के बाद से ही परिजन और छात्र संगठनों में आक्रोश है। परिजनों ने शुरू से ही हत्या की आशंका जताई है, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए कई बिंदुओं ने भी संदेह को और गहरा कर दिया है। इसके बावजूद पुलिस द्वारा अब तक हत्या की धारा नहीं लगाए जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस ने मामले में फिलहाल गैर इरादतन मृत्यु की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए हॉस्टल वार्डन और सुरक्षा अधिकारी के पद का उल्लेख कर केस दर्ज किया है। लेकिन जांच की धीमी रफ्तार और ठोस कार्रवाई के अभाव में परिजन व छात्र संगठन असंतोष जता रहे हैं।

इसी कड़ी में शनिवार को एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह के नेतृत्व में छात्र नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की। इस दौरान छात्र नेताओं ने विधायक को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन की लापरवाही और पुलिस जांच की सुस्ती पर नाराजगी जताई। उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच, हत्या की धारा जोड़ने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

मुलाकात के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने छात्र नेताओं को आश्वस्त किया कि अर्सलान अंसारी की मौत का मामला बेहद गंभीर है और इसे विधानसभा में मजबूती से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कराई जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

छात्र संगठनों का कहना है कि जब तक अर्सलान को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।