बिलासपुर : राजस्व संभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों में कार्यरत सहायक वर्ग दो वर्ग के 13 कर्मचारियों की सहायक अधीक्षक एवं ऑडीटर के पदों पर पदोन्नति की गई है।
विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज नई पदस्थापना आदेश भी जारी किये हैं। संभागीय आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी नये पदोन्नत कर्मचारियों में रामरत्न अजगल्ले की पदस्थापना जिला कार्यालय रायगढ़, श्री राजेश कुमार मेहरा जिला कार्यालय रायगढ़, करमसिंह कंवर की जिला कार्यालय कोरबा, ताराचंद गढ़ेवाल गौरेला पेण्ड्रा मारवाही, धनेश कुमार ताम्रकार जिला कार्यालय बिलासपुर, अरूणकुमार लाल कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर, कमलकिशोर परवार कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर, अरविन्द कुमार उपाध्याय आयुक्त कार्यालय बिलासपुर, जगदीश प्रसाद निर्मलकर आयुक्त कार्यालय बिलासपुर, रामसनेही सूर्यवंशी आयुक्त बिलासपुर, सुखराम गेंदले, जिला कार्यालय मुंगेली, प्रभात कुमार धु्रव गौरेला पेण्ड्रा मारवाही और लक्ष्मीकांत पाण्डेय आयुक्त कार्यालय बिलासपुर में पदस्थापना की गई है।