
बिलासपुर। तारबाहर थाना क्षेत्र में ईद की रात सड़क के दोनो तरफ और हवा में फिलिस्तीन का झण्डा लगाने और लहराने का एक बड़ा मामला सामने आया है।

इस मामले की लेकर हिंदू संगठनों ने आज तारबहार थाने का घेराव करते हुए इस मामले की जांच कर दोषी आरोपियों के विरुद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
वही अति 0 पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने कहा की मामले को पुलिस ने बहुत ही गंभीरता से लिया है। पुलिस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही करेगी।

वही मामले की जानकारी मिलते ही एसपी ने मामले को बड़ी गंभीरता से लेते हुए तारबाहर थाने के टीआई गोपाल सतपथी को लाइन अटैच कर, जेपी गुप्ता को वहा का नए टीआई बना दिया है। वही इस मामले में कुछ लड़को को पकड़ा गया है। जिनसे पुलिस की पूछताछ अभी जारी है।
