जांजगीर चांपाबड़ी खबर
ब्रेकिंग। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवम बीजेपी नेता नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल की ट्रेन से कटकर मौत

जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा जिले के बीजेपी नेता एवम पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल (50) की शुक्रवार की रात मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना रात 9 बजे की है। कुछ लोगो का कहना है कि शेखर चंदेल पिछले 1 घंटे से रेलवे ट्रैक के आसपास टहल रहे थे। जो ट्रेन आने पर उसके सामने कूद कर खुदखुशी की होगी।
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, RPF, GRP और SP समेत सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
वही मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नही मिला, पुलिस परिजनो से पूछताछ कर सच्चाई जाने का प्रयास कर रही है।