Loading ...
छत्तीसगढ़स्वास्थ्य

जांजगीर में जल्द खुलेगी मेडिकल कॉलेज,स्वास्थ्य आयुक्त की टीम ने की निर्माण स्थल का निरीक्षण

जांजगीर -चांपा: जांजगीर में अब जल्द ही खुलेगा मेडिकल कॉलेज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जांजगीर जिले में मेडिकल कालेज की सौगात को पूरा करने की तैयारियां की जा रही है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त श्री प्रसन्ना ने जिले में कालेज भवन निर्माण हेतु ग्राम- खोखरा और पुटपुरा में स्थल का शनिवार को निरीक्षण किया है।

जांजगीर चांपा जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग क्षेत्र की जनता के द्वारा काफी दिनो से की जा रही थी जो अब कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा जल्द ही पूरी होने वाली है। जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर मेडिकल की पढ़ाई करने की सोच रखने वाले छात्र- छात्राओं व उनके पलको में भी बड़ा उत्साह देखा जा रहा है, साथ ही इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने से क्षेत्र के गरीब परिवारों को भी चिकित्सा की बड़ी सुविधा मिल सकेगी।

Related Articles

Back to top button