Loading ...
न्यूज़ डेस्क

लखीमपुर खीरी से बरामद हुई, इंदौर की लापता अर्चना तिवारी, 12 दिन से थी गायब

लखीमपुर खीरी। इंदौर से 7 अगस्त को ट्रेन से रहस्यमय तरीके से लापता हुई कटनी निवासी अर्चना तिवारी आखिरकार मिल गई है। पुलिस ने मंगलवार शाम उसे नेपाल बॉर्डर के पास लखीमपुर खीरी से सुरक्षित बरामद किया। फिलहाल छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह इंदौर से खीरी तक कैसे पहुंची।

अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रही थी। रक्षाबंधन पर घर लौटने के लिए वह नर्मदा एक्सप्रेस से निकली थी, लेकिन 8 अगस्त की सुबह कटनी नहीं पहुंची। इसके बाद से ही परिवार और पुलिस उसकी तलाश में जुटे थे।

इंदौर पुलिस ने मामला गंभीर देखते हुए विशेष टीम बनाई थी। मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और रेलवे रिकॉर्ड खंगाले गए। इस दौरान अर्चना के ग्वालियर के आरक्षक राम तोमर से संपर्क में रहने की जानकारी भी सामने आई।

अर्चना की बरामदगी की पुष्टि भोपाल के एसआरपी राहुल कुमार लोढ़ा ने की है। उन्होंने बताया कि छात्रा को सुरक्षित पाया गया है और उसे लेकर पुलिस मध्य प्रदेश रवाना हो चुकी है।